नजीब जंग ने किया सिसोदिया के पूर्व एसओडी को सस्पेंड
|नई दिल्ली
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व एसओडी एनके सिंह और एक अन्य अधिकारी को डीयूएसआईबी के लिए नीयत भूमि को कथित तौर पर निजी पक्ष को सौंपने को लेकर सस्पेंड कर दिया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पूर्व एसओडी एनके सिंह और एक अन्य अधिकारी को डीयूएसआईबी के लिए नीयत भूमि को कथित तौर पर निजी पक्ष को सौंपने को लेकर सस्पेंड कर दिया है।
फिलहाल एडीएम (साउथ-ईस्ट) के तौर पर तैनात सिंह और एसडीएम (मॉडल टाउन) अमित कुमार पमासी को निलंबित किया गया है। एडीएम (नॉर्थ) केसी सुरेंद्र को भी होम मिनिस्ट्री द्वारा सस्पेंड रखने की सिफारिश की गई है।
एक सूत्र ने बताया कि एनके सिंह ने भलस्वा में प्रमुख भूमि को निजी व्यक्तियों को सौंपने का एक अवैध आदेश पारित किया था जिसका अधिग्रहण दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड के लिए किया गया था। सूत्र ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए तुरंत सीबीआई के हवाले किया जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।