नए साल पर शूटरों को इंडिगो का ‘गिफ्ट’, नहीं देना होगा वैपेन का अतिरिक्त खर्च

मुंबई
सबसे सस्ता निजी विमान कंपनी इंडिगो ने नए साल के मौके पर शूटरों को तोहफा दिया है। अब शूटरों को टूर्नमेंट में हिस्सा लेने के लिए जाने के दौरान वैपेन का अतिरिक्त खर्च नहीं देना होगा। इंडिगो ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की सूचना दी। बता दें कि शूटरों को यात्रा के दौरान हथियार का अतिरिक्त भुगतान देना होता था।

विज्ञप्ति के अनुसार, यह 1 जनवरी, 2018 से लागू हो जाएगा। इसके लागू होते ही भारतीय खिलाड़ियों को फायरआर्म्स, हवाई गन्स और गोला-बारूद के लिए लगाए गए शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी। यात्रा करने वाले खिलाड़ी को सरकारी मान्यता प्राप्त पहचान पत्र और जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे।

इंडिगो के अनुसार, खिलाड़ी को स्पोर्ट्स क्लब (जो टूर्नमेंट के लिए खिलाड़ी को स्पॉन्सर कर रहा हो) के प्रेजिडेंट या सेक्रेटरी द्वारा जारी किए गए एक लिखित दस्तावेज को साथ रखना होगा। इसके अलावा उनके पास वैपेन का लाइसेंस भी होना चाहिए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News