धोनी, कोहली, रहाणे ने पहनी अपनी मां के नाम की जर्सी

नई दिल्ली
पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को प्राथमिकता दिलाने का बीड़ा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने उठाया है। ये तीनों ही स्टार क्रिकेटर स्टार प्लस के ‘नई सोच’ अभियान से जुड़े हैं जिसके तहत ये खिलाड़ी प्रचार में अपनी जर्सी के पीछे अपने और अपने पिता के नाम की जगह अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करेंगे। इन क्रिकेटरों का मानना है कि अपने और अपने पिता के नाम के बजाय मां के नाम की जर्सी पहनने से अधिक पहचान बनेगी। कंपनी ने इसके लिए बीसीसीआई के साथ करार भी किया है।

कैंपेन के दौरान इन तीनों से ही मां के नाम को जर्सी पहनने के पीछे खास वजह पूछी गई जिस पर तीनों ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। धोनी ने कहा, ‘इतने दिनों से मैं अपने पिता का का नाम पहन रहा था, तब तो किसी ने कभी नहीं पूछा कि कोई खास वजह।’

वहीं विराट ने कहा, ‘मैं आज जो हूं अपनी मां की वजह से हूं, मैं जितना कोहली हूं, उतना सरोज भी।’

वहीं रहाणे ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि पिता का नाम रोशन करो, लेकिन मेरे लिए मां का नाम रोशन करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’

क्या बोले कोहली

क्या बोले रहाणे

और कैप्टन कूल धोनी का क्या कहना है वह भी सुन लीजिए

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times