धोनी का 300वां वनडे मैच, कोहली ने दिया इमोशनल मेसेज

कोलंबो
कोलंबो में श्री लंका के खिलाफ चौथा वनडे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर का 300वां वनडे मैच था। इस खास मौके पर उन्हें टीम की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट में धोनी के योगदान को अहम बताते हुए भावुक संदेश भी दिया।

विराट कोहली ने टीम की तरफ से धोनी को स्मृति चिह्म भेंट किया और कहा कि आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे। इस मौके पर टीम के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद थे। कोहली ने इस अवसर पर कहा,’हममें से 90 प्रतिशत ने आपकी कप्तानी में अपना करियर शुरू किया। आपको यह स्मृति चिन्ह देना मेरे लिये सम्मान की बात है। आप हमेशा हमारे कप्तान रहेंगे।’ विडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

चौथे वनडे में धोनी ने नाबाद 49 रन बनाए और इसके साथ ही करियर में सबसे अधिक बार नाबाद रहने का रेकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया। धोनी के इस ऐतिहासिक मैच में कप्तान विराट कोहली ने शानदार 131 रनों की यादगार पारी भी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी बेजोड़ शतक लगाया।

देखें: धोनी का 300 वनडे मैच, ये हैं उनकी यादगार पारियां

भारत की तरफ से धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर (463), राहुल द्रविड़ (344), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।अजहरूद्दीन दुनिया के पहले क्रिकेटर थे जो इस मुकाम पर पहुंचे थे.

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

क्रिकेट समाचार, Latest Cricket News – Navbharat Times