धोनी इकलौते खिलाड़ी जो नहीं जानते कि डर क्या होता है:अख्तर
|नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले पाकिस्तान के धुरंधर गेंदबाज शोएब अख्तर ने मानना है कि भारतीय कप्तान एमएस धोनी को डर नहीं लगता। मैंने बहुत से कप्तान देखें हैं जो दबाव में छिप जाया करते थे लेकिन धोनी अपने पीछे टीम को छिपा लेते हैं। मुझे लगता है कि धोनी नहीं जानते कि डर क्या होता है। अख्तर ने एक क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। इस मौके पर उन्होंने विकेट लेने के बाद हवा में हाथ लहराने का अपना राज साझा किया। रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर अख्तर ने कहा कि दोनों हाथ फैलाकर हवा में लहराना उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बाद नहीं सीखा बल्कि यह उनके बचपन की एक आदत का नतीजा हुआ क रती थी, जिसका अभ्यास वह हमेशा किया करते थे।शोएब ने कहा, मैं रावलपिंडी का रहने वाला हूं। यह पहाड़ी इलाका है। हमारे यहां पाकिस्तान एअरफोर्स का बेस है और मैं बचपन से ही फाइटर प्लेन्स को पंख पसारकर उड़ते देखकर काफी रोमांचित हुआ करता था। हवाई जहाज को करीब से देखने के लिए मैं पा