धोखाधड़ी मामले में पीईसी के पूर्व CMD समेत अन्य पर सीबीआई ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सरकारी फर्म पीईसी लिमिटेड के साथ 531 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कंपनी के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ( CMD) एके मीरचंदानी कंपनी के कुछ सेवारत और पूर्व अधिकारियों और दो निजी कंपनियों सहित 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

यह फर्म वाणिज्य मंत्रालय के अधीन काम करता है। नामजद निजी कंपनियों में पिसीज एक्जिम (आई) प्राइवेट लिमिटेड और जेट लिंक इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन पर आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि पीईसी ने 2010-12 के बीच एक विदेशी खरीदार को लौह अयस्क का निर्यात करने के लिए पिसीज एक्जिम लिमिडेट के साथ 15 समझौते किए थे , जिसके लिए पीईसी ने धन जारी किया था।

निजी कंपनी ने लौह अयस्क की आपूर्ति करने की शर्त पूरी नहीं की। उसने पीईसी को पैसा भी नहीं लौटाया। पीईसी ने कुल 531.72 करोड़ रुपये के बकाए (30 सितंबर तक के ब्याज के साथ ) का दावा किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times