‘धूप में खड़े रहने से लेकर कोचों के लिए चाय लाने तक…’, शिखर धवन ने पुराने दिनों को किया याद, खोले कई राज

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने शुरुआती क्रिकेट के दिनों को याद किया है। एक वीडियो में शिखर धवने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि उन्हें टूर्नामेंट खेलने के लिए एक साल लगे। इन एक सालों में शिखर धवन ने कई तरह के काम किए जिसमें पिच बनाना और कोच के लिए चाय लाना भी शामिल रहा।

Jagran Hindi News – cricket:apni-baat