धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही अर्थव्यवस्था, कोर सेक्टर ग्रोथ 6 महीने में सबसे ज्यादा
|सितंबर में कोर सेक्टर की ग्रोथ 6 महीने में सबसे अधिक हो गई। इससे संकेत मिल रहा है कि कमजोर जून तिमाही के बाद इकनॉमी रफ्तार पकड़ रही है। 8 कोर सेक्टर इंडस्ट्रीज का इंडेक्स सितंबर महीने में 5.2 पर्सेंट चढ़ा, जबकि अगस्त में इसमें 4.4 पर्सेंट की गिरावट आई थी। पिछले साल सितंबर महीने में इसकी ग्रोथ 5.3 पर्सेंट रही थी। कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने यह डेटा मंगलवार को जारी किया।
इंडेक्स में कोल, क्रूड ऑइल, नैचरल गैस, रिफाइनरी प्रॉडक्ट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी जैसी 8 इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनका इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन में 41 पर्सेंट वेटेज है। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने अगस्त में कोर सेक्टर ग्रोथ को 4.9 पर्सेंट से घटाकर 4.4 पर्सेंट कर दिया।
इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन ग्रोथ अगस्त महीने में 4.3 पर्सेंट के साथ 9 महीने में सबसे तेज रही थी। अब कोर सेक्टर ग्रोथ में तेजी आई है। इससे इंडस्ट्रियल प्रॉडक्शन ग्रोथ के और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, अगस्त में कोर सेक्टर ग्रोथ को संशोधित करके कम किए जाने की वजह से उस महीने की इंडस्ट्रियल ग्रोथ में भी कमी की जा सकती है। कोर सेक्टर डेटा पर इकरा की प्रिंसिपल इकनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा, ‘कोर सेक्टर ग्रोथ में तेजी आई है। फेस्टिव सीजन से पहले इनवेंटरी तैयार करने की वजह से इसमें मजबूती दिखी है।’
इससे पहले जून तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 5.7 पर्सेंट के साथ तीन साल के लो लेवल पर पहुंच गई थी। नोटबंदी और जीएसटी के असर की वजह से आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ी थी। हालांकि, हाल के महीने में गाड़ियों की बिक्री के अच्छे डेटा आए हैं। एयर ट्रैफिक और एक्सपोर्ट में भी अच्छी बढ़ोतरी हुई है। इससे इकनॉमिक रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। इस वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के बीच कोर सेक्टर आउटपुट 3.3 पर्सेंट बढ़ा है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी ग्रोथ 5.4 पर्सेंट थी।
कोल, नैचरल गैस और रिफाइनरी प्रॉडक्ट्स की प्रॉडक्शन ग्रोथ सितंबर महीने में क्रमश: 10.6 पर्सेंट, 6.3 पर्सेंट और 8.1 पर्सेंट रही। इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन में 5.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और स्टील का उत्पादन भी 3.7 पर्सेंट बढ़ा। हालांकि, क्रूड ऑइल और सीमेंट प्रॉडक्शन 0.1 पर्सेंट के साथ स्टेबल रहा। फर्टिलाइजर प्रॉडक्शन में सितंबर महीने में 7.7 पर्सेंट की गिरावट आई। नायर ने बताया, ‘अगस्त 2017 के संशोधित डेटा से सीमेंट प्रॉडक्शन में बढ़ोतरी का संकेत मिल रहा है। यह पॉजिटिव है क्योंकि इससे पहले के 8 महीने में इसमें नेगेटिव ग्रोथ दिखी थी।’ उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सीमेंट प्रॉडक्शन की ग्रोथ अभी तेज नहीं है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times