धरने के कारण बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए बेंगलुरु जाएंगे केजरीवाल
|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इलाज के लिए गुरुवार को बेंगलुरु रवाना हो रहे हैं। दरअसल, उप राज्यपाल कार्यालय राजनिवास में 9 दिनों तक धरने पर रहने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई है। केजरीवाल बेंगलुरु में नैचुरोपैथी के जरिए अपना इलाज कराएंगे।
केजरीवाल इससे पहले भी बेंगलुरु में इलाज करा चुके हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, धरने के कारण केजरीवाल का शुगर लेवल बढ़ गया है जिसके बाद उन्होंने बेंगलुरु जाने का फैसला किया है।
केजरीवाल ने तबीयत खराब होने के कारण बुधवार को अपनी सभी मीटिंग कैंसल कर दी हैं। सूत्रों का कहना है कि एलजी हाउस में धरने के दौरान केजरीवाल न तो समय पर खा रहे थे और न ही समय पर सो रहे थे, जिस वजह से उनका ब्लड शुगर काफी बढ़ गया है। वहीं चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हुए हमले को लेकर आईएएस अधिकारियों का मौन व्रत आज भी जारी रहेगा। इस बात की संभावना है कि शायद इस बैठक को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लें, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News