‘द जंगल बुक’ के 2 साल बाद फिर लौट रहा है ‘मोगली’, लेकिन इस बार दुश्मन सिर्फ़ शेर ख़ान नहीं!
|मोगली, जंगल बुक की तरह ही लाइव एक्शन फ़िल्म है, जिसमें ह्यूमेन एक्टर्स के साथ विज़ुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसे एंडी सर्किस ने डायरेक्ट किया है।