द. कोरिया में पीएम LIVE: मोदी बोले- विकास से बदल रहा है देश का मूड
|सियोल. चीन और मंगोलिया दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं। सोमवार को वह क्यूंग ही यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत नमस्ते से की, इस पर वहां मौजूद भारतीयों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। मोदी ने कहा, ''विकास का रास्ता कठिन है पर मैं मक्खन नहीं, पत्थर पर लकीर खींचना जानता हूं। रास्ता कठिन है लेकिन मैं विकास नाम की जड़ी बूटी लेकर चल पड़ा हूं और इससे देश का मूड बदल रहा है। भारत ने समस्या का हल खोज लिया है।'' लाइव अपडेट्सः 12:40 PM: अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम की विदेश यात्राओं पर साधा निशाना। बोले- विदेश चले जाते हैं पीएम पर किसानों की बदहाली जानने की कोशिश नहीं करते। ————————– 12:05 PM: राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस में एक दूसरे की सरकार के प्रतिनिधयों से मिले मोदी और साउथ कोरिया की राष्ट्रपति। ————————– 11:55 AM: दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून हाई से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी। ————————– 11:51 AM: सियोल में राष्ट्रपति…