देश में महिलाओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, महिला आयोग को मिलीं 12 हजार से अधिक शिकायतें; UP-दिल्ली समेत इन राज्यों के मामले सबसे अधिक
|राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को इस वर्ष अभी तक 12600 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। एनसीडब्ल्यू के आंकड़ों के अनुसार घरेलू हिंसा से इतर अन्य उत्पीड़न की शिकायतें 3107 हैं। घरेलू हिंसा की 3544 शिकायतें मिली हैं। दिल्ली से 1113 महाराष्ट्र से 762 बिहार से 584 मध्य प्रदेश से 514 हरियाणा से 506 राजस्थान से 408 तमिलनाडु से 301 बंगाल से 306 और कर्नाटक से 305 शिकायतें प्राप्त हुई हैं।