देश में \’भारत रत्न\’ का कितना आदर होता है, मैं देखना चाहती हूं : आशा भोंसले
|मुंबई. एआईबी कॉमेडियन तन्मय भट्ट के एक वीडियो में सचिन तेंडुलकर और लता मंगेशकर का मजाक उड़ाकर पैसे मांगे गए हैं। इस कंट्रोवर्शियल वीडियो के वायरल होने के बाद तन्मय के खिलाफ मनसे ने एफआईआर दर्ज कराई है और पिटाई की धमकी भी दी है। शिवसेना और बीजेपी ने भी महाराष्ट्र के सीएम से कॉमेडियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो पर लता मंगेशकर की बहनों आशा भोंसले और मीना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। आगे पढ़ें, 'दीदी के बारे में मैं तो क्या, कोई भी बुरा नहीं सुन सकता' एक लीडिंग डेली से बातचीत में आशा भोंसले ने कहा- मैंने अब तक वह वीडियो नहीं देखा है और उसे देखने का मेरा इरादा भी नहीं है। मेरे पोते चिंटू ने मुझे इस वीडियो के बारे में बताया। यहां तक कि मैंने टीवी पर भी इसे नहीं देखा। मैं कहना चाहती हूं कि हम एक ऐसी शख्सियत के बारे में कुछ भी बुरा सुनना कतई पसंद नहीं करेंगे, जिसने अपने जीवन के 70-80 साल म्यूजिक (संगीत) के जरिए खुशियां फैलाने में बिता दिए। मैं अब इंतजार कर रही हूं कि आखिर हमारे साथ कितने और लोग खड़े होते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस तरह के…