देश में पेट्रोल का सबसे ज्यादा दाम चुका रहे मुंबईवासी

चितरंजन टेंभेकर, मुंबई
शुक्रवार आधी रात से वैट के साथ 3 रुपये का सूखा उपकर (ड्रॉट सेस) लगते ही मुंबई में पेट्रोल सबसे मंहगा हो गया। अब मुंबईवासी प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 77.45 रुपये चुका रहे हैं जो देशभर में सबसे ज्यादा है। पुणे में पेट्रोल की दर 77.14 रुपये प्रति लीटर है। शुक्रवार आधी रात से पहले तक भोपाल में पेट्रोल सबसे मंहगा था। वहां अभी पेट्रोल की दर 75.85 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल 68.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

ड्रॉट सेस तो पूरे महाराष्ट्र में वसूला जाता है, लेकिन हैरत की बात है कि जब राज्य में सूखे जैसी कोई हालात नहीं है तो इसे 6 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सूखा उपकर से हुई उगाही से राज्य सरकार को हाईवेज के किनारे बार और शराब की दुकानें बंद होने की वजह से हुए घाटे को पाटने में मदद मिलेगी।

ड्रॉट सेस तो है ही, लेकिन वैट की दर में एकरूपता का अभाव भी विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर की वजह है। हालांकि, यह अंतर सिर्फ राज्यों के स्तर पर ही नहीं होता है। महाराष्ट्र में ही मुंबई-ठाणे-नवी मुंबई बेल्ट में सबसे ज्यादा 26% वैट वसूला जा रहा है जबकि राज्य के बाकी हिस्से में यह 25% है। इसलिए मुंबई की तुलना में महाराष्ट्र के ही बाकी हिस्सों में पेट्रोल थोड़ा सस्ता है।

मुंबई में एक डीलर ने बताया, ‘कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहने से पेट्रोल पिछले एक साल में 7 से 8 रुपये महंगा हो चुका है।’ महाराष्ट्र सरकार अगर ड्रॉट सेस खत्म करती है तो राज्य में पेट्रोल प्राइस दूसरे राज्यों के स्तर पर ही आ जाएगी क्योंकि देश के किसी दूसरे राज्य में ड्रॉट सेस नहीं वसूला जाता।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business