देश में पहली बार हृदय प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. वेणुगोपाल का निधन, 82 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस
|नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पूर्व निदेशक डॉ. पी. वेणुगोपाल का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया। डॉ. वेणुगोपाल ने नई दिल्ली एम्स में देश का पहला हृदय प्रत्यारोपण किया था। वह अपने जीवन काल में 50000 से अधिक ओपन हार्ट सर्जरी कर चुके थे। बुधवार दोपहर को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।