देश में किन परिस्थितियों में लगाया जाता है आपातकाल? 1975 में हिंदुस्तान ने झेला था इसका दंश; 10 बड़ी बातें
|आपातकाल लगाने का फैसला कोई आम फैसला नहीं होता है। इस पर सावधानीपूर्वक विचार किया जाता है। आपातकाल की ओर ले जाने वाली परिस्थितियों को संविधान में परिभाषित मानदंडों को पूरा करना होता है और सरकार को यह प्रदर्शित करना होता है कि राष्ट्र के कल्याण और सुरक्षा के लिए असाधारण उपाय आवश्यक हैं। आपातकाल के दौरान केंद्र सरकार देश या प्रभावित राज्य के शासन पर अधिक नियंत्रण रखती है।