देश के 257 पुलिस स्टेशनों में नहीं हैं वाहन, 638 थाने बिना फोन के ही संचालित, संसद की स्थायी समिति ने रिपोर्ट में दी जानकारी
|देश में 257 पुलिस स्टेशन के पास वाहन नहीं है। इसके अलावा 638 थाने बिना टेलीफोन के हैं। गृह मंत्रालय पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक जनवरी 2020 तक 143 पुलिस स्टेशन ऐसे थे जहां वायरलेस या मोबाइल फोन की सुविधा नहीं थी।