देश के 160 संस्थाओं को मिला FCRA सर्टिफिकेट, लिस्ट में सबसे आगे महाराष्ट्र; DU के इस कॉलेज का भी नाम

एफसीआरए प्रमाणपत्र पांच साल के लिए मान्य है बशर्ते नियमों का सही अनुपालन और धन का उचित उपयोग हो। एफसीआरए को यह सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया था कि विदेशी धन का उपयोग उचित और पारदर्शी रूप से किया जाता है और भारत की संप्रभुता अखंडता या आंतरिक सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचता है। महाराष्ट्र लिस्ट में टॉप पर है।

Jagran Hindi News – news:national