देश की यंगेस्ट मिनिस्टर रह चुकी है ये लेडी, पिता के लिए छोड़ी थी अपनी सीट

नई दिल्ली. पूर्व लोकसभा स्पीकर पी. ए. संगमा का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, वह 68 साल के थे। संगमा सालों तक कांग्रेस में रहे। कांग्रेस में नॉर्थ-ईस्ट का चेहरा बने रहे। मेघालय के मुख्यमंत्री और 9 बार सांसद रहे। उनकी बेटी अगाथा संगमा 28 साल की उम्र में मनमोहन सिंह कैबिनेट में सबसे यंग मिनिस्टर बनीं। मनमोहन ने फोन कर दिया था ऑफर…   – पी.ए. संगमा के स्टेट पॉलिटिक्स में लौटने पर 2008 के बाय इलेक्शन में अगाथा मेघालय की तुरा सीट से सांसद चुनी गईं। – इसके बाद 15वीं लोकसभा में 2009 में उन्होंने इसी सीट से एनसीपी के टिकट पर इलेक्शन लड़ा और यंगेस्ट मिनिस्टर बनीं। – 16 वीं लोकसभा में उन्होंने पिता के लिए एनसीपी से इस्तीफा देकर तुरा सीट छोड़ दी और इलेक्शन नहीं लड़ा।     – कैबिनेट में शामिल करने के लिए खुद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अगाथा को फोन कर ऑफर दिया था। – उनसे पहले यूपीए सरकार में 35 साल के जतिन प्रसाद सबसे यंग मिनिस्टर बने थे। – पिता के कहने पर अगाथा लॉ की पढ़ाई पूरी कर राजनीति में आईं। पिता के बाद अब उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी…

bhaskar