देश की आर्थिक विकास क्षमता 9 फीसदी : अरूण जेटली

दावोस। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को कहा कि देश की वास्तविक आर्थिक विकास क्षमता 9 फीसदी से अधिक रही है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि भारत की आर्थिक विकास दर अगले साल बेहद बेहतर रहेगी। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम) से इतर उन्होंने कहा, अगले क ुछ सालों में राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है। भारत में सब्सिडी खत्म करना अवांछनीय है। हमें सब्सिडी को युक्तिसंगत बनाने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सरकार को जनादेश तेजी से काम करने व सुधारों को तीव्र करने के लिए ही मिला है। जेटली ने इस बात को स्वीकार किया कि कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के कारण देश में महंगाई पर नियंत्रण करना आसान हुआ है।उन्होंने कहा, हमने महंगाई को स्वीकार्य स्तर तक ला दिया। तेल की कीमतों में कमी आने से भी महंगाई कम करने में मदद मिली। तेल की कीमतों में कमी से सब्सिडी कम करने व चालू खाता घाटा को कम करने में मदद मिली।मंत्री ने आशा जताई कि वस्तु एवं सेवा क

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest