देशव्यापी आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, यूपी और महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में NIA का छापा; स्लीपर सेल बनाने की थी साजिश

एनआईए ने देशव्यापी आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तमिलनाडु कर्नाटक महाराष्ट्र उत्तरप्रदेश बिहार और जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर छापेमारी की। शुरुआती जांच में विदेश फंडिंग से आतंकी नेटवर्क बनाने की साजिश का पता चला है। यह नेटवर्क युवाओं में कट्टरता फैलाकर आतंकी गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा था और देश में अराजकता का माहौल बनाना चाहता था।

Jagran Hindi News – news:national