देखें: बच्चे ने 1 मिनट में 1080 तालियों का बनाया रेकॉर्ड

फ्लोरिडा
गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में हर महीने अलग-अलग तरह के रेकॉर्ड दर्ज होते और टूटते हैं। अब तक आपने कई अनोखे और अजीबोगरीब रेकॉर्ड्स के बारे में सुना होगा, मगर इस 9 साल के बच्चे ने जो रेकॉर्ड बनाया है वह तो और भी ज्यादा हैरान करने वाला है।

अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले 9 वर्षीय सेवन वेड ने 1 मिनट में 1080 बार तालियां बजाने का रेकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड एली बिशप के नाम था, जिन्होंने 1 मिनट में 1020 बार ताली बजाई थी। दिलचस्प है कि सेवन ने गिनेस बुक के यूट्यूब चैनल पर मौजूद एली के इसी विडियो को देखकर 1 मिनट में इस तरह तालियां बजाना सीखा और अंततः उस रेकॉर्ड को ही तोड़ दिया। देखें विडियो-

सेवन के पिता ने मीडिया को बताया, ‘सेवन ने जबसे वह विडियो देखा, उसने जिद पाल ली थी कि उसे यह रेकॉर्ड तोड़ना है। वह रोज इसके लिए प्रैक्टिस करता था।’ उन्होंने बताया, ‘हमने उससे कहा था कि अगर वह सच में आधिकारिक तौर पर इस रेकॉर्ड को तोड़ना चाहता है, तो पहले उसे जमकर प्रैक्टिस करनी होगी और प्रैक्टिस टाइम को 15-20 सेकंड से बढ़ाकर 1 मिनट करना होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें