देखें उस दौर की ऐतिहासिक फोटोज, जब नहीं था इजरायल का नामोनिशान
|इंटरनेशनल डेस्क। इजरायल राजधानी येरुशलम समेत तमाम इलाकों में इजरायली और फलस्तीनियों के बीच संघर्ष को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में है। यहां रोज होने वाली हिंसा में किसी न किसी भी मौत हो रही है। शनिवार को ईस्ट येरुशलम और अधिकृत वेस्ट बैंक के इलाके में अलग-अलग घटनाओं में इजरायली पुलिस ने दो फलस्तीनियों को मार गिराया। इन पर हमले की कोशिश का आरोप लगाया गया। इससे पहले फलस्तीनियों ने शुक्रवार को एक यहूदी धर्मस्थल में आग लगा दी। यहूदियों के धर्मगुरु जोसफ का ये मकबरा फलस्तीनी इलाके के नेबलस शहर में स्थित है। 40 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत बीते तीन अक्टूबर से शुरू हुए हिंसा की अलग-अलग वारदातों में अब तक करीब 40 फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं वहीं, कई इजरायलियों की भी मौत हुई है। ये पूरा विवाद पिछले महीने अल-अक्सा मस्जिद कम्पाउंड में यहूदियों के आने की खबर को लेकर शुरू हुआ है, जिसे बाद से इजरायल के अलग-अलग इलाकों में लगातार हिंसा भड़की हुई है। संयुक्त राष्ट्र लगातार इलाके में शांति कायम करने के लिए कोशिशें कर रहा है। अस्तित्व में…