दूसरे पक्षियों में संक्रमण नहीं, शहर को राहत
|शहर को राहत देने वाली खबर भोपाल की जांच लैब से आई है। दरअसल, चिडि़याघर के कई पक्षियों के बर्ड फ्लू से संबंधित सैंपल लिए गए थे, लेकिन सैंपल में किसी भी पक्षी के अंदर बर्ड फ्लू के वायरस एच5 एन8 नहीं पाया गया है, जिसकी अनौपचारिक जानकारी गांधी प्राणी उद्यान के अफसरों को दे दी गई है।
Patrika : India’s Leading Hindi News Portal