‘दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम ऐसा सोचते हैं’, 22 नई गाड़ियां खरीदने वाली CM रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर BRS नेता कविता का हमला
|बीआरएस एमएलसी कविता ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रेवंत रेड्डी की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई। वारंगल में पत्रकारों से बात करते हुए कविता ने कहा मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा देखी जाती है और राजनेताओं की उन मुद्दों में कोई भूमिका नहीं होती है। रेड्डी के इस टिप्पणी के बाद कविता ने उन पर पलटवार किया और निराशा जताई।