दुबई में लॉन्च हो रहा है पाकिस्तान का आईपीएल, पांच टीमें लेंगी हिस्सा
|आईपीएल की तर्ज पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी गुरुवार को दुबई में टी-20 लीग लॉन्च करने वाला है। पीसीबी इसके जरिए अपनी घटती आय को बढ़ाने और छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश में है। लंबे समय से लटक रहे पाकिस्तान सुपर लीग के आयोजन की कोशिशें दो बार आयोजक न मिलने और पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न हो पाने के चलते सिर नही चढ़ पाईं। 7 साल पहले श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुआ है।
पाकिस्तान की टीम टी-20 में फिसड्डी साबित हुई है। वर्ल्ड रैंकिंग में उसका सातवां स्थान है, ऐसे में वह कुछ दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों के साथ अपने प्लेयर्स को खिलाकर उनके अनुभव को बढ़ाना चाहती है ताकि अहम मौकों पर वह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। पीसीबी की योजना क्रिस गेल, केविन पीटरसन और शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ियों को पीएसएल से जोड़ने की है।
पीएसएल में कुल 69 स्थानीय और 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इस लीग में कुल पांच टीमें शामिल हैं और शारजाह एवं दुबई के दो स्टेडियमों में 24 मुकाबले होंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज पेसर रहे वसीम अकरम ने कहा कि यह लीग पाक क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण है। अकरम ने कहा कि इस लीग के जरिए पाकिस्तानी क्रिकेट को टी-20 मैचों के लिए खुद को तैयार करने में मदद मिलेगी। अकरम ने आईपीएल का उदाहरण देते हुए कहा, ‘देखो आईपीएल की वजह से भारतीय क्रिकेट कहां पहुंच गया है।’
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी, जिसके मॉडल को पाकिस्ताान से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड भी अपनाने की कोशिश कर चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के बोलिंग कोच वसीम अकरम ने कहा, ‘विदेशी खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेलने और ड्रेसिंग रूम शेयर करने से भारतीय खिलाड़ियों को खासा फायदा मिला है। इसी तरह का हौसला मैं पीएसएल के बाद पाकिस्तानी टीम में देखना चाहता हूं।’
पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि हम दूसरी टीमों का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मलिक ने कहा, ‘भविष्य के खिलाड़ियों के लिए पीएसएल एक लॉन्चिंग पैड साबित होगा।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।