दुबई में जुलाई में लॉन्च होगी फ्लाइंग टैक्सी, आधे घंटे रिचार्ज कर जा सकेंगे 50km
|दुबई. यहां फ्लाइंग टैक्सी का टेस्ट कामयाब रहा। जुलाई तक इसे लॉन्च करने का प्लान है। खास बात ये है कि टैक्सी को पैसेंजर्स खुद उड़ा सकेंगे। टैक्सी को आधे घंटे रिचार्ज कर 50 किमी तक उड़ाया जा सकेगा। टैक्सी को चीन की एक कंपनी ने बनाया है। एक ही आदमी बैठ सकता है टैक्सी में… – टैक्सी में एक ही शख्स बैठ सकता है। – टैक्सी को इस मकसद से लॉन्च किया जा रहा है कि 2030 तक यूएई में सेल्फ ड्राइविंग ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह लागू किया जा सके। क्या है टैक्सी की खासियत? – टैक्सी का नाम 'EHANG 184' है। इसे चीन की ड्रोन मैन्यूफैक्चरर कंपनी EHANG ने बनाया है। – ये एक घंटे में 100 किमी तक जा सकती है। – दुबई के अफसर के मुताबिक, टैक्सी 300 मीटर (1000 फीट) की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है। – आधे घंटे की उड़ान के लिए टैक्सी को 2 घंटे तक रिचार्ज करना होगा। आसान होगा उड़ाना – टैक्सी एक सीटर है और इसे पैसेंजर खुद ही उड़ा सकता है। – इसके लिए टैक्सी में एक प्रोग्राम डाला गया है। इसमें पैसेंजर को डेस्टिनेशन बताना होगा। इसके बाद टैक्सी को आसानी से उड़ाया जा सकेगा। – टैक्सी को नीचे उतारने के…