दुबई के बिजनेसमैन के 2 बिलियन डॉलर के ऑफर को ट्रंप ने किया रिजेक्ट

इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का दावा है कि उन्होंने दुबई के फेसम बिजनेसमैन हुसैन सजवानी को 2 बिलियन डॉलर के ऑफर को नकार दिया था। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें बिजनेसमैन हुसैन सजवानी ने अमेरिका में निवेश करने के लिए उनकी कंपनी को 2 बिलियन डॉलर की पेशकश की थी। सजवानी ने ट्रंप को बताया था ‘अमेजिंग मैन’…   – ट्रंप का कहना है कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही सजवानी की इस डील को उन्होंने सजवानी को थैंक्स कहते हुए मना किया था। – इस बारे में ट्रंप का कहना है कि वे नहीं चाहते कि उनके देश के लोग उनकी उनके पॉलिटिकल कॅरियर को बिजनेस से भी जोड़कर देखें। – इसी बात का हवाला देते हुए ट्रंप ने सजवानी के इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया था। – सजवानी का यह ऑफर अलग-अलग प्रॉपटी डील्स को लेकर था। वे ट्रंप की कंपनी के साथ बिजनेस में पार्टनरशिप चाहते हैं।  – बता दें कि रियल स्टेट बिजनेसमैन सजवानी को अमेजिंग मैन भी कह चुके हैं। वे ट्रंप को अपना अच्छा दोस्त भी मानते हैं।

bhaskar