दुनिया में इस शख्स के पास हैं सबसे ज्यादा हथियार
|आपको पता है दुनिया में सबसे ज्यादा हथियार रखने का रेकॉर्ड किसके पास है? अमेरिका के मेल बर्नस्टाइन को दुनिया के सबसे ज्यादा हथियार रखने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है। बर्नस्टाइन अमेरिका की फेमस ‘ड्रैगन आर्म्स’ शॉप के मालिक हैं।
बर्नस्टाइन के पास 4 हजार से भी ज्यादा हथियारों का जखीरा है। उनके हथियारों के जखीरे में एक से एक आधुनिक लाइट गन, बाजूका और मशीन गन शामिल हैं। बर्नस्टाइन के इस जखीरे में छह शूटिंग रेंज, पेंटबॉल पार्क और मोटरक्रॉस पार्क भी शामिल हैं। उन्हें अमेरिका में ‘ड्रैगन मैन’ के नाम से जाना जाता है।
बर्नस्टाइन ने ABC न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि लास वेगस हमले के बाद पिछले तीन हफ्ते में उन्होंने इतने हथियार बेचे हैं, जितने पिछले आठ महीनों में भी नहीं बेचे।
गौर करने वाली बात यह है कि मेल बर्नस्टाइन के पास वे हथियार भी हैं, जो 2 अक्टूबर को लास वेगस शूटिंग के दौरान इस्तेमाल हुए थे।
आपको जानकर हैरानी होगी मगर साल 2016 में किए गए एक सर्वे के मुताबिक अमेरिका की महज 3 फीसदी आबादी के पास 26.5 करोड़ हथियार हैं, इन लोगों के पास औसतन 17 हथियार प्रति व्यक्ति हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें