दुनिया भर में खाद्य वस्तुओं के दाम 7 साल के निचले स्तर परः FAO
|गुरुवार को संस्था ने कहा कि खाद्य वस्तुओं की कीमतें पिछले सात साल के निचले स्तर पर हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन काम करने वाली इस संस्था का कहना है कि फूड प्राइस इंडेक्स पर दूध, खाद्य तेल, चीनी और अनाज समेत करीब-करीब सभी सामान की कीमतें पिछले महीने गिरी हैं। संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पर्याप्त सप्लाई, क्रूड ऑयल की कीमत में भारी गिरावट और चीनी की आर्थिक मंदी की चिंताओं की वजह से एफएओ फूड प्राइस इंडेक्स में पिछले सात साल की सबसे तेज गिरावट आई।’ वहीं, इसके उलट अगस्त में मांस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि, अभी अगस्त 2014 की कीमतों से 18 फीसदी कम है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।