दुनिया भर में खाद्य वस्तुओं के दाम 7 साल के निचले स्तर परः FAO

पैरिस

देश में दालों और सब्जियों सहित ज्यादातर खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं। हाल ही में प्याज की कीमत में अचानक आई तेज उछाल मीडिया की सुर्खियां बनती रहीं। लेकिन, एक अंतरराष्ट्रीय संस्था का कहना है कि इंटरनैशनल लेवल पर खाद्य वस्तुएं काफी सस्ती हो गई हैं । ये कहना है फूड ऐंड ऐग्रिकल्चर ऑर्गनाइजेशन यानी एफएओ का।

गुरुवार को संस्था ने कहा कि खाद्य वस्तुओं की कीमतें पिछले सात साल के निचले स्तर पर हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अधीन काम करने वाली इस संस्था का कहना है कि फूड प्राइस इंडेक्स पर दूध, खाद्य तेल, चीनी और अनाज समेत करीब-करीब सभी सामान की कीमतें पिछले महीने गिरी हैं।

संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘पर्याप्त सप्लाई, क्रूड ऑयल की कीमत में भारी गिरावट और चीनी की आर्थिक मंदी की चिंताओं की वजह से एफएओ फूड प्राइस इंडेक्स में पिछले सात साल की सबसे तेज गिरावट आई।’ वहीं, इसके उलट अगस्त में मांस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि, अभी अगस्त 2014 की कीमतों से 18 फीसदी कम है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times