दुनिया के सबसे खतरनाक sinkhole यहां हैं मौजूद, सिडनी की घटना ने बढ़ाई चिंता; जानें क्या होता है सिंकहोल?
|सिंकहोल (What is a sinkhole) एक छोटा सा गड्ढा होता है जो जमीन में अचानक बनने लग जाता है। हालांकि सिंकहोल अचानक नहीं बनता है। इसे बनने में लंबे समय का वक्त लगता है। जब कोई भूमिगत सुरंग बढ़ने लगती है तभी सिंकहोल बनने लगता है। यह समय के साथ-साथ फैलती है। इसके सतह की मिट्टी काफी मजबूत होती है जो गुहा के ऊपर एक छत का निर्माण करती है।