दुनिया की 8 सबसे घटिया जगहें, यहां महिलाएं भूलकर भी न करें TRAVEL

इंटरनेशनल डेस्क. दुनिया में कोई भी देश ऐसा नहीं, जो जेंडर गैप को खत्म करने में कामयाब रहा हो। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया था। यही नहीं, अब भी ज्यादातर देश ऐसे हैं, जो सेफ्टी के लिहाज से भी महिलाओं के लिए सेफ नहीं हैं। इंटरनेशनल वुमन्स ट्रैवल सेंटर ने 2016 में वुमन ट्रैवलर के लिए ऐसे ही घटिया साबित हुए देशों की लिस्टिंग की है। इन दो कैटेगरी को बनाया आधार…   – हैरेसमेंट का शिकार महिलाओं के केसेज। – परेशानी खड़ी करने वाले कानून और उनका लागू न होना। – महिलाओं के साथ हुए नेगेटिव ट्रीटमेंट।   आगे की स्लाइड्स में जानें इन देशों के बारे में…

bhaskar