दीपावली से देपसांग-डेमचोक में पैट्रोलिंग शुरू करेगी आर्मी, एलएसी पर तैनात सैनिकों की संख्या नहीं घटाएगी भारतीय सेना

भारतीय सेना 31 अक्टूबर यानी दीपावली के दिन से डेमचोक और देपसांग में सशस्त्र पैट्रोलिंग शुरू कर देगी। देपसांग और डेमचोक में अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति के अनुरूप भारतीय सेना पैट्रोलिंग सुनिश्चित करेगी। एलएसी पर टकराव खत्म करने के लिए भारत-चीन के बीच ताजा सहमति डेमचोक और देपसांग के इलाके में ही पैट्रोलिंग शुरू करने को लेकर बनी है।

Jagran Hindi News – news:national