दिल्ली से लापता बच्चियां 6 साल बाद पैरंट्स से मिलीं
|फरवरी-2010 में दिल्ली से लापता 2 बहनों को आखिरकार उनके पैरंट्स मिल गए। बुधवार को चाइल्डलाइन में जब बच्चियां और उनके माता-पिता आमने-सामने आए तो आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। चाइल्डलाइन के डायरेक्टर कमलकांत तिवारी के अनुसार, बच्चियों का घर तलाशने में मिसिंग बच्चों पर बनी वेबसाइट से काफी मदद मिली।
तिवारी के मुताबिक, सी-389, शहीद सुखदेव नगर, अशोक विहार, दिल्ली की मंजला (12) और मीना (9) फरवरी-2010 में अपनी बुआ गीता के साथ कहीं घूमने गई थीं और वहीं से लापता हो गईं। काफी तलाश के बाद कोई पता नहीं चलने पर अशोक विहार पुलिस स्टेशन में पिता लाल दीवान ने रिपोर्ट लिखाई थी।
लापता बच्चियां पहले आगरा के एनजीओ चेतना को मिलीं। फिर इन्हें कानपुर में चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया। तब से वे यहीं रह रही थीं। बीते दिनों वेबसाइट से पता चला कि दिल्ली के अशोक विहार से ऐसी ही 2 बच्चियां गायब हुई थीं। इसके बाद वेरिफिकेशन किया गया तो दोनों बच्चियां वहीं निकलीं। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करने के बाद बच्चियों को उनके पैरंट्स के हवाले कर दिया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार