दिल्ली ने 184 रन का टारगेट दिया:चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा, रचिन के बाद गायकवाड पवेलियन लौटे

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL-18 के 17वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 184 रन का टारगेट दिया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 51 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। अभिषेक पोरेल ने 33, ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 और समीर रिजवी ने 20 रनों का योगदान दिया। खलील अहमद ने 2 विकेट लिए। जवाबी पारी में चेन्नई ने 5 ओवर में दो विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉन्वे और विजय शंकर क्रीज पर हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड (5 रन) को मिचेल स्टार्क ने जैक फ्रेजर-मैगर्क के हाथों कैच कराया। रचिन रवींद्र (3 रन) को मुकेश कुमार ने कॉट एंड बोल्ड किया। आज डबल हेडर है, यानी कि एक दिन में दो मैच। दिन का दूसर मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई-दिल्ली मैच का स्कोरबोर्ड दोनों टीमों की प्लेइंग-11 चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद। इम्पैक्ट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। इम्पैक्ट: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *