दिल्ली ने राजस्थान को 20 रन से हराया:प्लेऑफ की उम्मीदें कायम, RR का इंतजार बढ़ा; कुलदीप यादव जीत के हीरो
|दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। इसी के साथ दिल्ली ने पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। इतना ही नहीं, कैपिटल्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं और रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचाने का इंतजार भी बढ़ा दिया है। DC के 12 अंक हो गए हैं और टीम 5वें नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर, RR 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है। यह राजस्थान की लगातार दूसरी हार है। RR को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब भी एक और जीत की जरूरत है। दिल्ली ने होमग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने 25 रन देकर 2 विकेट झटके। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। रोचक फैक्ट प्लेयर्स परफॉर्मेंस : फ्रेजर-मैगर्क और पोरेल की फिफ्टी, सैमसन ने 86 रन बनाए DC से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन की पारी खेली। राजस्थान से रचिचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला। RR से संजू सैमसन ने 46 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 27 और शिवम दुबे ने 25 रन बनाए। खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल और रसिख सलाम को एक-एक विकेट मिला। DC की जीत के हीरो राजस्थान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन RR की हार के कारण यहां से मैच रिपोर्ट… फ्रेजर-मैगर्क और पोरेल ने दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई जैक फ्रेजर-मैगर्क और अभिषेक पोरेल ने टॉस हारकर बैटिंग कर रही दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने चौथे ही ओवर में टीम को 50 रन का आंकड़ा पार करा दिया। पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 78/2 रहा। फ्रेजर-मैगर्क ने 20 बॉल पर 50 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 36 बॉल पर 65 रन की पारी खेली। अक्षर-पोरेल ने पारी संभाली, नैब-स्टब्स ने 200 पार पहुंचाया पावरप्ले के अंदर शाई होप के रनआउट होने के बाद अभिषेक पोरेल ने अक्षर पटेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी करके पारी संभाली। फिर पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन जोड़े। बाद में ट्रिस्टन स्टब्स ने गुलबदीन नैब के साथ छठे विकेट के लिए 29 बॉल पर 45 रन की साझेदारी करके टीम को 221 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। रन चेज : राजस्थान की खराब शुरुआत 222 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 4 रन पर पहला विकेट गंवाया। पावरप्ले के बाद राजस्थान का स्कोर 67/2 रहा। बटलर-सैमसन की फिफ्टी पार्टनरशिप 4 रन पर जायसवाल का विकेट गंवाने के बाद जोस बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 63 रनों की साझेदारी की। उन्होंने रियान पराग के साथ 36 और शुभम दुबे के साथ 59 रन जोड़े। सैमसन के आउट होने के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नइब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। इम्पैक्ट प्लेयर : रसिख सलाम। राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर : जोस बटलर।