दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पत्रकारों के प्रवेश के लिए बने नए नियम
|नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में किसी टूर्नमेंट को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए नए नियम बनाए गए हैं जिसके तहत केवल उन पत्रकारों को ही प्रवेश मिलेगा जो पीआईबी से मान्यता प्राप्त हों या फिर वह भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) में पंजीकृत हों। इस नियम के बारे में एनआरएआई को सूचित कर दिया गया है।
राजधानी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में किसी टूर्नमेंट को कवर करने वाले पत्रकारों के लिए नए नियम बनाए गए हैं जिसके तहत केवल उन पत्रकारों को ही प्रवेश मिलेगा जो पीआईबी से मान्यता प्राप्त हों या फिर वह भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) में पंजीकृत हों। इस नियम के बारे में एनआरएआई को सूचित कर दिया गया है।
एनआरएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘नए नियम के मुताबिक सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को रेंज में जाने की अनुमति होगी जो पीआईबी से मान्यता प्राप्त हों या फिर जिन्हें एनआरएआई द्वारा आमंत्रित किया गया हो। इससे पहले 61वीं राष्ट्रीय शॉटगन चैंपियनशिप के दौरान मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने एक कैमरा पर्सन को रोक दिया था।
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि उन्हें वहां की प्रशासक (मंजूश्री दयानंद) ने निजी मीडिया को अंदर आने की अनुमति नहीं देने को कहा है। हालांकि अधिकारियों द्वारा निजी मीडिया के दायरे में कौन-कौन आता है, यह नहीं बताया गया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।