दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े
|नई दिल्ली
राजधानी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आईजीएल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित किए जाने से उनकी श्रम लागत बढ़ने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। आईजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 35 पैसा प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसमें 40 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। इस प्रकार दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 37.65 रपये प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रपये प्रति किलोग्राम होगी। यह कीमत आज मध्यरात्रि से लागू होगी।
राजधानी में सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। सीएनजी और पीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड आईजीएल ने कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी को अधिसूचित किए जाने से उनकी श्रम लागत बढ़ने के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। आईजीएल ने कहा कि दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 35 पैसा प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसमें 40 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गई है। इस प्रकार दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 37.65 रपये प्रति किलोग्राम और अन्य स्थानों पर 43.15 रपये प्रति किलोग्राम होगी। यह कीमत आज मध्यरात्रि से लागू होगी।
कंपनी ने कहा कि दोपहर में साढ़े बारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच सीएनजी खरीदने पर वह डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की छूट देना जारी रखेगी। इसी प्रकार कंपनी ने पाइप के माध्यम से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस यानी पीएनजी के दाम में भी 81 पैसा प्रति घन मीटर की वृद्धि की है। दिल्ली में पीएनजी की कीमत अब 24.05 रपये से बढ़कर 24.86 रपये प्रति घन मीटर जबकि अन्य स्थानों पर 25.56 रपये से बढ़कर 26.37 रपये प्रति घन मीटर होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business