दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कप्तानी तो गौतम गंभीर ने कसा तंज, लिखा- ‘विरासत खत्म होने में एक मिनट ही लगते हैं’
|IPL 2020 केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ होने वाले आठवें मैच से ठीक पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी। अब टीम की कमाल इयोन मोर्गन को सौंपी गई है और वो ही टीम को लीड करेंगे।