दिनदहाड़े मिठाई व्यवसायी पर हमला, ग्राहक को लगी गोली

आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक मिठाई व्यवसायी पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यहां के फतेहाबाद में व्यवसायी पर चौथी बार हमला किया गया और इसमें उसकी दुकान पर आया एक ग्राहक गोली लगने से घायल हो गया।

फतेहाबाद के मोहल्ला चौराहा में रहने वाले सुभाष पैंगुरिया पर शुक्रवार को तब हमला हुआ जब वह अंबेडकर चौराहे पर अपनी दुकान में मौजूद थे। सुभाष के साथ उनका बेटा रविकान्त भी मौजूद था। तभी मोटर साइकल पर तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सुबह करीब सात बजे अचानक हुए इस हमले से हर कोई हैरान रह गया।

दुकान पर मिठाई खरीदने आए ग्राहक अशोक के हाथ पर एक गोली आकर लगी। इसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हमले की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो वहीं व्यापारियों ने बाजार बंदी का ऐलान कर दिया।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर