दावा: PoK से 20 आतंकी पकड़कर लाए थे हमारे कमांडो, 2 फेज में हुए सर्जिकल स्ट्राइक

नई दिल्ली. उड़ी आतंकी हमले के दो दिन बाद ही सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करने वाली अंग्रेजी वेबसाइट 'द क्विंंट' ने नया खुलासा किया है। वेबसाइट का दावा है कि इस ऑपरेशन के दौरान इंडियन आर्मी के पैरा कमांडो पाक के कब्जे वाले कश्मीर से 20 आतंकियों को पकड़कर लाए थे। सर्जिकल स्ट्राइक की सबसे तगड़ी कार्रवाई लीपा वैली में हुई थी। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दो फेज में हुआ सर्जिकल स्ट्राइक…    – द क्विंंट ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सर्जिकल स्ट्राइक दो फेज में हुए। पहली कार्रवाई 20 सितंबर और दूसरी 28 सितंबर की रात की गई। 20 आतंकियों को पकड़कर इसलिए भारत लाया गया, ताकि पीओके में मौजूद आतंकी कैम्पों के बारे में उनसे खुफिया जानकारी मिल सके।  – इसी वेबसाइट ने पहले यह दावा किया था कि उड़ी आतंकी हमले के दो दिन बाद यानी 20 सितंबर को भारत ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। तीन आतंकी कैम्पों में मौजूद 20 आतंकी मारे गए थे। 200 घायल हुए थे। – हालांकि, सेना ने इस रिपोर्ट काे खारिज कर दिया था। इसके बाद 29 सितंबर को डीजीएमओ ने प्रेस…

bhaskar