दलितों पर अत्याचार के मुद्दे पर होगी दलित संगठनों की बैठक
|नई दिल्ली
गैर बीजेपी पार्टियों द्वारा समर्थित दलित संगठनों ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे आरएसएस के ‘सांस्कृतिक फासीवाद’ का मुकाबला करने के लिए अगले महीने बैठक करेंगे। इस बैठक में वामपंथी रुझान रखने वाले संगठन दिल्ली में स्थित ‘एकीकृत कमान’ के बारे में भी फैसला लिया जाएगा, जो देशभर में दलितों पर अत्याचार से संबंधित मुद्दों को उठाएगा।
गैर बीजेपी पार्टियों द्वारा समर्थित दलित संगठनों ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे आरएसएस के ‘सांस्कृतिक फासीवाद’ का मुकाबला करने के लिए अगले महीने बैठक करेंगे। इस बैठक में वामपंथी रुझान रखने वाले संगठन दिल्ली में स्थित ‘एकीकृत कमान’ के बारे में भी फैसला लिया जाएगा, जो देशभर में दलितों पर अत्याचार से संबंधित मुद्दों को उठाएगा।
दलित नेता प्रकाश अंबेडकर ने आरोप लगाया कि समुदाय के सदस्यों पर अत्याचार बढ़ रहा है उन्होंने देश में बढ़ते ‘सांस्कृतिक फासीवाद’ के लिए आरएसएस की आलोचना की। अंबेडकर ने यह बात दलित स्वाभिमान संघर्ष की तरफ से कही। अंबेडकर ने कहा, ‘हम 16 सितंबर को संसद मार्ग पर दलित सम्मेलन सह धरना का आयोजन करेंगे। इसमें देशभर के दलित संगठन हिस्सा लेंगे।’
अंबेडकर ने कहा, ‘फिलहाल, हम सामाजिक-सांस्कृतिक-धार्मिक अजेंडा निर्धारित करने की प्रक्रिया में हैं। इसके बारे में बैठक में बताया जाएगा।’ यह रैली शोधार्थी रोहित वेमुला की आत्महत्या और ऊना में कुछ दलितों की गोरक्षकों द्वारा पिटाई किए जाने की घटना समेत दलितों पर हाल में अत्याचार की घटनाओं की पृष्ठभूमि में आयोजित की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।