‘दया भाभी’ की मां को दिखाकर भूले मेकर्स, ‘तारक मेहता…’ में हुईं मिस्टेक्स

मुंबई.  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स ने शो में दया भाभी (दिशा वाकाणी) की मां को लेकर सस्पेंस बनाकर रखा है। लेकिन वे शायद यह भूल गए हैं कि एक एपिसोड नंबर 394 में वे उन्हें दिखा चुके हैं। तब दया भाभी अपने मायके (अहमदाबाद की पोल) फोन लगाती हैं। इस दौरान दूसरी ओर एक महिला को दिखाया जाता है, जो कहती है, 'तुम्हे मेरा आशीर्वाद है।' और दया भाभी जवाब देती हैं, 'तेरा आशीर्वाद तो हमेशा मेरे साथ रहना है मां।" हालांकि, इस एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आ पाया है और न ही दोबारा कभी इन्हें शो में देखा गया।   वैसे, यह तो शो की एक भूल है, इसके अलावा भी इसके मेकर्स कई मिस्टेक्स कर चुके हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही 8 मिस्टेक्स पर एक नजर…

bhaskar