दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के चलते 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल

सोल
दक्षिण कोरिया में बर्ड फ्लू के भयानक प्रकोप के बाद 3.30 करोड़ मुर्गियों का कत्ल किया जा चुका है। बर्ड फ्लू का पहला मामला पिछले साल नवंबर में सामने आया था। इसके पहले 2014 में बर्डफ्लू के बाद 1.40 करोड़ मुर्गियां मारी गई थीं।

समाचार एजेंसी योनहैप के अनुसार, कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी कि देश में शुक्रवार तक 3.31 करोड़ मुर्गियों को मार दिया गया। बर्डफ्लू के मौजूदा प्रकोप का पहला मामला सोल के साउथ में लगभग 420 किलोमीटर दूर हेनाम में स्थित एक मुर्गी फार्म में सामने आया था। ये मुर्गियां एच5एन6 बर्डफ्लू स्ट्रेन से संक्रमित थीं।

देशभर के करीब 340 मुर्गी फार्मों को अपनी चपेट में लेने के बाद यह संक्रामक बीमारी फरवरी के प्रारंभ में थोड़ा सुस्त हुई। सोमवार को हालांकि सोल के साउथ-वेस्ट में तकरीबन 260 किलोमीटर दूर नार्थ जेओला प्रांत के गिमजे में स्थित एक मुर्गी फार्म में बर्ड फ्लू का मामला फिर सामने आया।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, अभी तक 14 फार्मों के 1,093 पशुओं को शुक्रवार तक मारा जा चुका है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें