दक्षिण कोरिया की सलाह, उत्तर कोरिया से बातचीत की शर्तें कम करे अमेरिका
|सोल
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने आज कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की शर्तों को कम करना चाहिए और दोनों देशों को जल्द ही बातचीत शुरू करनी चाहिए। राष्ट्रपति मून जेइ इन ने यह बात चीन के उपप्रधानमंत्री लीयू यांडॉन्ग के साथ बैठक में की।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने आज कहा कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के साथ बातचीत की शर्तों को कम करना चाहिए और दोनों देशों को जल्द ही बातचीत शुरू करनी चाहिए। राष्ट्रपति मून जेइ इन ने यह बात चीन के उपप्रधानमंत्री लीयू यांडॉन्ग के साथ बैठक में की।
बता दें कि इससे एक दिन पहले उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मून से कहा था कि उनका देश अमेरिका के साथ बातचीत करने को तैयार है। अधिकारी प्योंगचांग विंटर ओलंपिक के समापन के मौके पर कल दक्षिण कोरिया में थे।
खबरों के मुताबिक, मून ने अमेरिका- उत्तर कोरिया के बीच बातचीत के लिए चीन का समर्थन मांगा तो यांडॉन्ग ने चीन द्वारा मदद करने की बात कही। मून ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार बनाना बंद करना होगा, जिसके लिए वह बार-बाक इनकार करता है। इससे पहले, अमेरिका ने कहा था कि उत्तर कोरिया जब तक अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को छोड़ नहीं देता है तब तक अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसपर ज्यादा से ज्यादा दबाव बनाए रखने की जरूरत है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।