थोक में टमाटर के रेट घटे, रिटेल में नहीं

विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

राजधानी के थोक बाजार में टमाटर के रेट घट गए हैं। यह इसलिए संभव हुआ है, क्योंकि बारिश का दौर रुक सा गया है और खेतों में टमाटर खराब नहीं हो रहा है। बारिश न होने से टमाटर का ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी सुधर गया है। इसके बावजूद रिटेल में टमाटर के दाम घटने की संभावना नजर नहीं आ रही है। बारिश बढ़ते ही टमाटर के दाम फिर से चढ़ जाएंगे।

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से बाजारों में टमाटर 60 से 80 रुपये किलो तक बिक रहे हैं। कुछ पॉश इलाकों में तो इसके दाम 100 रुपये किलो तक भी पहुंचने की सूचना है। वैसे मॉनसून के दिनों में टमाटर के दाम चढ़ना सामान्य बात है, लेकिन इस बार टमाटर के दाम अचानक बढ़ गए हैं, जबकि रेट बढ़ने से पहले दिल्ली में टमाटर 20 रुपये किलो तक पहुंच रहा था। कल बाजार में टमाटर के दाम 80 रुपये किलो तक पहुंचे हुए थे। लेकिन आज टमाटर के दामों में कमी आ गई है। जनरल टोमेटो ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के अनुसार आजादपुर मंडी में आज सुबह टमाटर के 50 कैंटर (छोटे ट्रक) पहुंचे हैं, जबकि कल तक मंडी में इसकी आवक 25 से 30 ट्रक तक ही थी।

अध्यक्ष के अनुसार आज टमाटर की आवक बढ़ने से इसके दाम आज 30 से 40 रुपये किलो तक आ गए हैं, जबकि कल तक इसके थोक दाम 40 से 60 रुपये किलो थे। एक कैंटर में करीब 10 टन टमाटर आते हैं और खराबी से बचाने के लिए इन्हें क्रेट में भरकर लाया जाता है। कौशिक के अनुसार टमाटर के दामों में कमी इसलिए आ गई है क्योंकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश कम हो गई है, जिसके चलते खेतों में टमाटर खराब नहीं हो पाया, चूंकि बारिश भी नहीं हो रही है तो वाहनों से मंडी तक आने में टमाटर की खेप को परेशानी नहीं हो रही है अध्यक्ष के अनुसार बारिश का दौर अगर फिर शुरू हुआ तो टमाटर के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi