‘…तो फिर मैं पोर्नस्टार बनना चाहूंगी’, राखी सावंत का विवादित बयान
|लगता है पोर्नस्टार सनी लियोनी की सफलता और बॉलीवुड में बढ़ती लोकप्रियता को देखकर आइटम गर्ल राखी सावंत के मन में भी पोर्नस्टार बनने की इच्छा भड़क उठी है और राखी ने भी कह दिया है कि वो पोर्नस्टार बनना चाहती हैं।