… तो क्या CBFC अध्यक्ष निहलानी की नौकरी जाएगी!
|मोहा चटर्जी, नई दिल्ली
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपनी कुर्सी से हाथ धो सकते हैं। एक सरकारी सूत्र के अनुसार तमाम तरह के विवादों से घिरे रहने वाले निहलानी को बहुत जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी अपनी कुर्सी से हाथ धो सकते हैं। एक सरकारी सूत्र के अनुसार तमाम तरह के विवादों से घिरे रहने वाले निहलानी को बहुत जल्द बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
28 जुलाई को निहलानी ने तिरुअनंतपुरम में CBFC के सदस्यों की एक मीटिंग बुलाई थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि निहलानी को संकेत मिल चुके हैं कि अब उनकी कुर्सी किसी और को मिल सकती है।
हालांकि, निहलानी की तरफ से अभी इस मामले पर कोई साफ संकेत नहीं मिले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि निहलानी की जगह फिल्म निर्माता प्रकाश झा या टीवी प्रड्यूसर और ऐक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ले सकते हैं। हाल ही में विवादों के घेरे में आई फिल्म इंदु सरकार के निर्माता मधुर भंडारकर का नाम भी इस लिस्ट में माना जा रहा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।