तोड़ा नियम, पुलिस को देख करने लगा डांस

ह्यूस्टन
पुलिस को देखकर किसी भी अपराधी की सांसें रुक जाती हैं। हर अपराधी को पुलिस का डर जरूर होता है लेकिन अमेरिका में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर एक युवक डरने की जगह डांस करने लगा। यह घटना उस वक्त हुई जब अमेरिकी राज्य टेक्सस के शहर ह्यूस्टन में रात करीब 12 बजे पुलिस एक कार का पीछा कर रही थी। पुलिस इस गाड़ी का पीछा इसलिए कर रही थी क्योंकि उस कार के चालक ने ट्रैफिक नियम तोड़ा था।

आप भी देखें यह विडियो:

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जब पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की तो वह अपनी कार लेकर तेजी से निकल गया। करीब 20 मील तक पीछा करने के बाद आखिरकार पुलिस ने उस आरोपी को पकड़ लिया। वह व्यक्ति कार के बाहर आया और उसने बाहर निकलते के साथ ही नाचना शुरू कर दिया। उसने हथकड़ी पहनने से भी मना कर दिया था। कुछ देर उसका डांस देखने के बाद उसे काबू करने के लिए पुलिस को अंत में हथियार का सहारा लेना पड़ा।

हालांकि अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने ड्रग्स या शराब तो नहीं पी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें