तेलंगाना में मिला GBS का पहला मामला, 25 साल की महिला की हालत नाजुक; वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया
|महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से एक 25 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। अभी तक यह तेलंगाना का पहला मामला है। जबकि महाराष्ट्र में कुल 127 मामले सामने आ चुके हैं। तेलंगाना में संक्रमित मिली महिला सिद्दीपेट की रहने वाली है। हालत गंभीर होने पर उसे किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेंटिलेटर सपोर्ट पर उसका इलाज चल रहा है।